प्रधानाचार्य के निधन पर शोक

प्रधानाचार्य के निधन पर शोक
बस्ती। गौतमबुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती सविता श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन हो गया। शनिवार को विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा कर उनके परिवार को इस अपार कष्ट को सहन करने की प्रार्थना की गई।
विद्यालय के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि श्रीमती सविता श्रीवास्तव का निधन बड़ी क्षति है। शुक्रवार की शाम को उनके निधन की सूचना मिली इससे विद्यालय के लोग स्तब्ध है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डा. आलोक रंजन, जे.पी. दूबे, जे.एन. वर्मा, अमरेश वर्मा, आराधना पाण्डेय, सुनीता वर्मा, कमलेश चौधरी, गौरव पाण्डेय, उमेश शुक्ल, जगदम्बा प्रसाद, प्रर्मिला मिश्र, अर्पणा मिश्रा, ऋतु गुप्ता, मंजू वर्मा, सौम्या त्रिपाठी, अंशिका वर्मा आदि शामिल रहे। अंत में दो मिनट का रखकर सविता श्रीवास्तव को नमन् किया गया।

