Saturday, August 16, 2025
जय हो जानता कीबस्ती

पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबीयत , इलाज के तौर। दम तोड़ा, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

बस्ती ।  जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को लड़की को अगवा करने के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए एक अधेड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई। पुलिस उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया , जहां से उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।

मृतक के बेटे ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार वह हाइपरटेंशन का मरीज था। एसपी ने सीओ को जांच सौंपी है। पुलिस ने तीन दिन पहले लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।

जांच के दौरान पता चला कि लड़की को भगाने का आरोपी अपने एक रिश्तेदार के संपर्क में है। इस पर पुलिस पुरानी बस्ती क्षेत्र के रहने वाले राधेश्याम (50) को शनिवार शाम थाने ले आई। इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई।

उसे पहले जिला अस्पताल बस्ती और फिर लखनऊ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।