प्राथमिक शिक्षक संघ सल्टौआ और कप्तानगंज कमेटी का गठन को तैयारियां पूरी

प्राथमिक शिक्षक संघ सल्टौआ और कप्तानगंज कमेटी का गठन को तैयारियां पूरी
नामांकन 22 दिसंबर को प्रेस क्लब में
जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती उदाशंकर शुक्ल ने दी जानकारी
बस्ती(मार्तण्ड प्रभात )। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अधिवेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। 22 दिसम्बर को प्रेस क्लब सभागार में दिन में 11 बजे से सभी पदों के लिये नामांकन के साथ पदाधिकारियों की निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर बैठक होगी।
26 दिसंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में होगा अधिवेशन
26 दिसम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में अधिवेशन और पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा।
यह जानकारी देते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि विकास क्षेत्र सल्टौआ गोपालपुर और कप्तानगंज में तदर्थ कमेटी का गठन किया गया है।
सौंपी गई पद और जिम्मेदारी
बताया कि सल्टौआ गोपालपुर में राम प्रकाश शुक्ल अध्यक्ष, प्रमोद पासवान मंत्री, रमेश विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कप्तानगंज में स्कन्द मिश्र अध्यक्ष, महेन्द्र कुमार वर्मा मंत्री, प्रणव कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष, हरिश्चन्द्र चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेन्द्र चौधरी संयुक्त मंत्री और पुष्पेन्द्र कुमार को संगठन मंत्री का दायित्व सौपा गया है।







