मेधा ने बापू-शास्त्री को किया नमन्

मेधा ने बापू-शास्त्री को किया नमन्
बस्ती। मंगलवार को मेधा पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी के संयोजन में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर गांधी कला भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन् किया।
केन्द्रीय प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी ने कहा कि यह संयोग ही है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती एक ही दिन है। दोनों महापुरूषों ने देश को आजादी दिलाने और निर्माण में जो योगदान दिया इसके लिये वे युगों तक याद किये जायेंगे।
बापू-शास्त्री को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’, सुनील भट्ट, नरेन्द्र मिश्र, दीपक पाण्डेय, प्रमोद यादव, विपुल पाण्डेय, प्रशान्त मिश्र, विपिन पाण्डेय, राहुल तिवारी आदि शामिल रहे।

