Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

पूर्वांचल सिक्ख वेलफेयर सोसाइटी उतर प्रदेश ने किया जरूरतमंदों में कंबल वितरण

बस्ती – पूर्वांचल सिक्ख वेलफेयर सोसाइटी उतर प्रदेश के तत्वाधान में संयोजक सरदार जगबीर सिंह की अगुवाई में जिला कारागार बस्ती में असहाय एवम् जरूरत मंद कैदियों को हर वर्ष की तरह इस वर्ष कम्बल वितरण किया गया।

जिला कारागार में कम्बल वितरण हेतु वरिष्ठ अधीक्षक सु श्री अंकछिता को कम्बल वितरण हेतु सुपर्द किया गया ! इस अवसर पर मुख्य अधीक्षक सु श्री अकांक्षिता श्रीवास्तव ने कहा संस्था द्वारा कंबल वितरण कार्य जो किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है यह कार्य हर साल किया जाता है यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है यह महानं सेवा हैआज मौनी अमावस्या का भी सब को हार्दिक शुभकानाएं भी दिया।

इस अवसर पर कार्यकम के संयोजक सरदार जगबीर ने कहा मेरी भगवान से यह प्राथना है कि वाहेगुरु जी से यह अरदास है कि वह हमें इतनी शक्ति प्रधान करे कि सेवा का कार्य करे। गरीबअसहाय की मदद करते रहे इस अवसर पर साथ में जेलर रामनाथ सिंह,डिप्टी जेलर रोशन आरा उपस्थित रहे।

कम्बल वितरण कार्यकम में सरदार जगबीर सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह काका, राजेश श्रीवास्तव संयोजक चित्रांश क्लब,पूर्व जिला विजिटर अमृत पाल सिंह सनम, अखिलेश शुक्ला, किशोरी लाल अध्यक्ष गुरु रविदास मानव सेवा समिति, दिनेश श्रीवास्तव, रामविलास कसौधन मौजूद रहे।

×