Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

राहुल निषाद गरीबों की बन रहा आवाज – डा अरविंद राजभर

राहुल निषाद गरीबों की बन रहा आवाज – डा अरविंद राजभर

बस्ती। राजा गुह्य राज निषाद की जयंती पर नगर पंचायत गणेशपुर नगर में विशाल जनसभा का आयोजन शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा नेता राहुल निषाद के द्वारा किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डा.अरविंद राजभर एवं महादेवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक दूध राम वरिष्ठ नेता राम ललित चौधरी विनोद राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद राजभर ने कहा कि देश में जाति की नही बल्कि अमीर और गरीब की लड़ाई है हमारी पार्टी जब भी सत्ता में आएगी तो हम बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा , रोजगार सहित महिलाओं के आरक्षण और उनके सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाएंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए श्री राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार समानता की बात करती है लेकिन वही जनता द्वारा चुने गए विधायकों में ही भेदभाव कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी से विजय विधायकों को 5 करोड़ रूपया अतिरिक्त कोष देकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है तो दूसरी तरफ अन्य पार्टियों के विधायकों को कुछ नहीं मिला इस कारण कई जनपदों में विकास कार्य बाधित हो रहा है।उन्होंने कहा कि गणेशपुर नगर पंचायत से राहुल निषाद बाहुबली, धनबली को चुनौती दे रहा है वह गरीबों की आवाज बंद कर उनके साथ खड़ा है और उनकी हर संभव मदद कर रहा है ।

जिसका परिणाम है कि सभी का स्नेह और प्यार मिल रहा है इस दौरान बृजभूषण मिश्र,मनोज राजभर,अमन राजभर सहित शेष नारायण त्रिपाठी तुलसी राम राजभर सुनीता राजभर नंदिनी ,प्रेम कुमार गौतम ,राजेश राजभर ,राजबहादुर निषाद रामप्रीत राजभर आशीष रामनरेश उमेश राजभर अजय श्रीवास्तव राजा बाबू यादव नागेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

×