विद्या मंदिर, रामबाग में उल्लास पूर्वक मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस

विद्या मंदिर, रामबाग में उल्लास पूर्वक मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस
बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के प्रांगण में 78वां स्वतन्त्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक डॉ. अवधेश जी ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह,सह प्रबंधक श्री विमल गोयल, उपाध्यक्ष श्री अभय पाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मा. अजीत जी, नगर कार्यवाह धर्मराज जी, वीरेंद्र जी कुटुंब प्रबोधन के प्रांत प्रमुख मा. अरविंद जी, गोरक्ष प्रान्त के गो सेवा प्रमुख मा. अखिलेश जी, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मा. मोतीलाल जी, किसान डिग्री कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पी एन. द्विवेदी, ए. पी. एन.डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. राज कुमार पाठक आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसके पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह ने पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए परिचय कराया। विद्यालय के छात्र भैयाओं ने क्रमशः हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में भाषण प्रस्तुत किये। विद्यालय के संगीताचार्य श्रीप्रकाश चौबे के नेतृत्व में भैयाओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी ने सभी को 78वें स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरक्ष प्रान्त के गौ सेवा प्रमुख मा. अखिलेश जी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को प्रतिपादित किया। मुख्य अतिथि ने भी अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी एवं शहीदों को नमन किया।
विद्यालय में पधारे हुए मुख्य अतिथि, आगन्तुकों एवं अन्य सभी के प्रति वरिष्ठ आचार्य विनोद सिंह ने कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम का समापन ‘कल्याण मंत्र’ के साथ हुआ।

