Saturday, August 30, 2025
बस्ती

गायघाट से सपा प्रत्याशी राम सुरेश सोनकर ने किया सादगी से नामांकन

गायघाट से सपा प्रत्याशी राम सुरेश सोनकर ने किया सादगी से नामांकन

बस्ती । रविवार को नगर पंचायत गायघाट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम सुरेश सोनकर ने सादगी के साथ कलेक्टेªट में नामांकन किया। नामांकन के बाद राम सुरेश सोनकर ने कहा कि मतदाताओं ने अवसर दिया तो नगर पंचायत गायघाट का समुचित विकास कराया जायेगा।

राम सुरेश सोनकर के नामांकन के दौरान रणजीत यादव उर्फ रिन्टू यादव, मो. कैश, मो. स्वालेह, गुलाब सोनकर, अरविन्द सोनकर, जामवन्त यादव, विजय पाल, राजेन्द्र गुप्ता के साथ ही समाजवादी पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।