Saturday, August 30, 2025
बस्ती

आपसी विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

सड़क पर मिट्टी पाटने को लेकर हुआ था विवाद

झगड़े में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

बस्ती 6 मार्च(संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज थाना अंतर्गत चिलवनिया गांव में निजी रास्ते पर मिट्टी पाटने के विवाद में सगे भाइयों के परिवार में हुए झगड़े में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्तजानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राम प्रवेश सिंह 70 पुत्र जंग बहादुर सिंह बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे अपने सगे भाई राजमणि सिंह के मकान एवं अपने मकान के बीच में बने निजी रास्ते पर मिट्टी पटवाने को लेकर दोनों भाइयों के बीच तू तू मैं-मैं गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद अचानक ही मारपीट तक पहुंच गया कुदाल और डंडे से हुए मारपीट में चोट से बुजुर्ग राम प्रवेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के अनुसार मृतक राम प्रवेश सिंह को बचाने के चक्कर में उनके परिवार सात लोग घायल हो गए । आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को निजी साधन से जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया।

पुलिस सूचना पाते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।