दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बस्ती में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बस्ती में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
बस्ती।दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बस्ती में रक्षाबंधन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें राखी बनाने की प्रतियोगिता, स्वीट मेकिंग प्रतियोगिता, नो फायर कुकिंग, और मेहंदी लगाने की प्रतियोगिता शामिल थी।
रक्षाबंधन के एक दिन पहले, विद्यालय की बालिकाओं ने राखी बांधकर इस पवित्र त्योहार को मनाया। इसके बाद, विद्यालय में बच्चों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सबके भलाई की कामना की।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों का चयन किया गया, जिसमें पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। चयन करने वाली समिति में वेद प्रकाश सिंह, दिव्या त्रिपाठी, भूपेंद्र त्रिपाठी, हर्षिता पांडे, वंदना पांडे, स्वाति सिंह, शिवेंद्र त्रिपाठी, और अंगद चौरसिया सहित सभी शिक्षकों ने अपना योगदान दिया।
प्रबंधक जेपी सिंह और प्रिंसिपल गोपाल त्रिपाठी ने सभी को शुभकामनाएं दीं और उन्हें इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं। सभी बच्चों और शिक्षकों ने इस अवसर को बहुत उत्साह और आनंद के साथ मनाया।

