Friday, January 30, 2026
बस्ती

आर.सी.सी. पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

आर.सी.सी. पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात) आर.सी.सी. पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री शैलेश चौधरी द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र का हमारे जीवन में विशेष महत्व है और इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

इसके पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। विशेष रूप से छोटे बच्चों की प्रस्तुतियाँ अत्यंत आकर्षक रहीं। कार्यक्रम में गणेश वंदना, वंदे मातरम, जज्बा, शिव तांडव, जिस देश में, तूफान आदि देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ दी गईं।

इन कार्यक्रमों में शालु, समीक्षा, आकांक्षा, आराध्य, आद्य मानी, सावनी, अंश वर्मा, प्रांजल, अभिषेक, अभिराज, आरुषि, अंशी, व्योम, रुबा मंजर, दिव्यांश, आराध्य पटेल, अग्रिमा, अंशिका सहित अनेक बच्चों ने सहभागिता की और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा दिए गए भाषणों ने भी सभी को प्रभावित किया।

इसी क्रम में प्रबंधक श्री शैलेश चौधरी ने पुनः अपने विचार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश चौधरी सहित शिक्षिकाएँ शकीना बानों, प्रियंका चौधरी, रश्मि सिंह तथा शिक्षक राज शुक्ला, सरिता, के.डी. यादव आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हर्षोल्लासपूर्वक किया गया।