Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सभी आयु वर्ग के लोगो को लुभा रहा पुस्तक मेला ,राजन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चो ने की खरीदारी

बस्ती। बस्ती मण्डल के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी के प्रवन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के निर्देशन एवं प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी के संयोजन में दर्जनों छात्र छात्राओ ने टाउन क्लब के बस्ती पुस्तक मेले में पहुँचकर जमकर किताबे खरीदी।

बताते चले कि टाउन क्लब के पुस्तक मेले का भव्य आयोजन किया गया है जिसमे युवा विकास समिति और नेशनल बुक ट्रस्ट भारत सरकार द्वारा लगाया पुस्तक मेला हर आयु वर्ग के पाठकों को लुभा रहा है।

एक स्थान पर विविध विषयों की पुस्तकें उपलब्ध करा रहे पुस्तक मेले में दिन भर लोगों की आवाजाही बनी है।

राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती के दर्जनों बच्चों नें पुस्तक मेले का भ्रमण किया साथ ही कई पुस्तको को खरीददारी भी किया।कई बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिचवाया।

एकेडमी के शिक्षक गोपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आज इंटरनेट युग मे जहाँ लोगो का झुकाव मोबाइल के तरफ बढ़ा है वहीँ विद्यालय प्रशासन बच्चों को पुस्तको के प्रति सजग करता है।

उन्होंने कहा कि प्रवन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी के निर्देशन में अमित मिश्रा, सारिक खान, अभषेक पटेल एवं वैभव पाण्डेय के साथ दर्जनों छात्रों ने पुस्तक मेले मे आकर ख़रीदारी किया।

गोपाल सिंह ने कहा कि बस्ती पुस्तक मेले के आयोजक मण्डल का बहुत ही सराहनीय प्रयास है इस तरह के आयोजन लोगो के भीतर पढ़ने की जिज्ञासा बढ़ती है।इस मेले में 100 रूपये से लेकर 15 हजार तक की पुस्तकें उपलब्ध है। सेंसर से चलने वाली महाभारत, रामायण जैसी पुस्तके लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है।

×