Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

साधन सहकारी समिति पिपरा जप्ती में विजय नारायण शुक्ल अध्यक्ष निर्वाचित

साधन सहकारी समिति चुनाव पिपरा जप्ती, विजय नारायण शुक्ल अध्यक्ष निर्वाचित

बस्ती । (संवाददाता) बस्ती जनपद के वल्तरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सलताऊ गोपाल पुर विकास खंड के साधन सहकारी समिति पिपरा जपती को अभी संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया था । इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भरी पुलिस बल की तैनाती की गई थी । लेकिन प्रत्याशियों , समर्थकों और पुलिस बल के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ ।

जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल दो दावेदार मैदान में थे पर्चा किया था जिसमें विजय नारायण शुक्ल पुत्र परमेश शुक्ल 6 मत प्राप्त कर विजय घोषित वही दूसरे उम्मीदवार जयप्रकाश शुक्ल पुत्र जगदीश शुक्ल मात्र सीन मत प्राप्त हुए।

निर्वाचन अधिकारी शंकर यादव बताया कि या मतदान केंद्र आदि संवेदनशील केंद्र था लेकिन बड़े ही शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। पूर्वनिर्धारित समय के अनुसार मत दान प्रक्रिया शाम 3 बजे प्रारंभ हुई जिसमे सभी 9 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।सहायक सचिव साधन सहकारी समिति सुजीत कुमार ने निर्वाचन संबंधी कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन किया।

विजय प्राप्त उम्मीदवार विजय नारायण शुक्ल ने अपने समस्त मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान की समस्याओं को लेकर जो भी बाधाएं आएंगी उनको दूर करने का प्रयास निरंतर करता रहूंगा ।

इस मौके पर प्रधान जगराम निषाद, अमरेंद्र शुक्ला ,सुनील पाण्डेय, शेषराम चौधरी, पप्पू सिंह , जगराम निषाद ,राम किशोर , अभिषेक शुक्ला, आशाराम , सतीश शुक्ला , कौशल अमीन, संतबख्श ,आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय नारायण शुक्ल को बधाई दी।

×