प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के आवाह्न पर 4 सितम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने का आवाहन
बस्ती, 01 सितम्बर। उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के आवाह्न पर प्रान्तीय स्तर पर लिये गये निर्णय के अनुसार 04 सितम्बर को जिलाधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर प्रान्तीय स्तर मागों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुये संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्र चौहान ने संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों से शास्त्री चौक पर 04 सितम्बर को दिन में 2.30 बजे पहुंचने का आग्रह किया है।
महेन्द्र चौहान ने कहा सफाईकर्मियों की ऑनलाइन हाजिरी अव्यवहारिक है, इससे तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यह महज औपचारिकता बनकर रह जायेगी और धरातल पर सफाई कार्य कमजोर होगा।
उन्होने कहा ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये ऑनलाइन हाजिरी से मुक्त करने की मांग उठाई जायेगी।