अथर्व सर्जिकेयर का हुआ भव्य उद्घाटन,विधि विधान से हुआ पूजन

अथर्व सर्जिकेयर का हुआ भव्य उद्घाटन,विधि विधान से हुआ पूजन
बस्ती (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)।बस्ती जनपद के हरदिया चौराहा के निकट अथर्व सर्जिकेयर क्लीनिक सेंटर और फॉर्म का उद्घाटन बुधवार को पूरे विधिविधान से हुआ।
अथर्व सर्जिकेयर के संचालक डॉक्टर अमित नायक जानेमाने जनरल फिजिशियन है जो प्रतिदिन हॉस्पिटल में अपनी सेवा देंगे।
डॉक्टर अमित ने बताया कि काफी पहले से वो चिकित्सा क्षेत्र में सेवारत है। अब अपने अथर्व सर्जिकेयर के माध्यम से बस्ती की सेवा करेंगे। उन्होंने बताया कि अथर्व सर्जिकेयर में जल्द ही सभी गंभीर रोगों के इलाज की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी।
इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश शुक्ल ने कहा कि डॉक्टर अमित पहले से ही समाजसेवी प्रकृति के है, अब अपने क्लीनिक से ज्यादा समाजसेवा कर सकेंगे।
उन्होंने डॉक्टर अमित और उनके स्टाफ के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

