समिति के चुनाव में मनमानी का आरोपः डीएम से हस्तक्षेप की मांग

समिति के चुनाव में मनमानी का आरोपः डीएम से हस्तक्षेप की मांग
बस्ती । सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बस्ती के निर्वाचित प्रतिनिधि एवं पूर्व संचालक सतीश चन्द्र सिंह ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र देकर कहा है कि प्रदीप सिंह, शिवेश सिंह, सुकुम सेन सिंह का नामांकन अवैध घोषित कर उसे नियमानुसार निरस्त किया जाय।
पत्र में सतीश चन्द्र सिंह ने कहा है कि प्रदीप सिंह, शिवेश सिंह, सुकुम सेन सिंह द्वारा पिछले तीन वर्षो से लगातार गन्ना समिति के द्वारा चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति नहीं दिया है। गन्ना एवं चीनी मिल निबन्धक के निर्देश में इसका स्पष्ट उल्लेख है और समिति के नियमावली में भी है। निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत पर कोई प्रभावी पहल नहीं किया जो मानक के विरूद्ध है। अनेक मामलों में निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यापक मनमानी की गई है जिसकी जांच और अपेक्षित कार्यवाही आवश्यक है। उन्होने जिलाधिकारी से आग्रह किया है प्रकरण में तत्काल कार्रवाई कराया जाय अन्यथा की स्थिति में वे सक्षम न्यायालय में जाने को बाध्य होंगे।

