Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सांसद ने सम्हाली बीजेपी प्रत्याशी सीमा खरे के चुनाव प्रचार कीकमान

बस्ती। (मार्तण्ड प्रभात)।बस्ती नगर पालिका एवं सभासद पद के प्रत्याशियों के लिए चुनाव रोचक हो गया है। सभी दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जिले के तमाम नेता डोर टू डोर जाकर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का चुनाव प्रचार 9 दिन बाद थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमने से पहले प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। भाजपा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांग रही।

सांसद ने वार्ड प्रभारियो के साथ बैठक कर जानी वार्ड की स्थिति

सांसद हरीश द्विवेदी ने वार्ड के प्रभारियो के साथ बैठक कर वार्डो की वास्तविक स्थिति पर चर्चा कर जीतने का मन्त्र दिया। सांसद ने कहाँ की जनता भारतीय जनता पार्टी शहरो में अधिक लोकप्रिय है सभी को पता है भाजपा सुरक्षा व्यापार जैसे मुद्दों पर खरी उतरी है इस लिए हमें उनके द्वार जाना है और अपना चुनाव चिन्ह बताना है।

घरे घरे सीमा खरे के नारों से गूंजा वार्ड

प्रत्याशी द्वारा लगातार वार्डो में जनसंपर्क कार्य चल रहा है, इसी क्रम में ओरीजोत, बेलवाडांडी, इटैलिया, मुरलीजोत में जनसंपर्क कर लोगो से वोट की अपील की गई। कार्यकर्ताओ ने घरे घरे सीमा खरे के नारों से गुंजायमान है।

×