सरकार ने अश्लील ओटीटी प्लेटफार्म को किया बैन,कही आप तो नही देखते ये ओटीटी

दिल्ली । अश्लील सामग्री को ओटीटी पर प्रदर्शन को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अश्लीली सामग्री दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म 19 वेबसाइट्स,10 ऐप्स को लेकर कुल 57 सोशल मीडिया अकाउंट को सरकार ने ब्लॉक कर दिया।
जिन ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया गया है उनमें Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix, Prime Play शामिल हैं। इसके साथ फेसबुक से 12 अकाउंट, इंस्टाग्राम से 17, ट्वीटर (एक्स) से 16 और यूट्यूब से 12 अकाउंट हटाए गए हैं। यह फैसला केन्द्र सरकार के अन्य मंत्रालयों/विभागों और मीडिया और मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है। सरकार की ओर से इन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी।
मंत्रालय के प्रेस नोट में कहा गया है कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बार-बार प्लेटफार्मों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है कि वे ‘रचनात्मक अभिव्यक्ति’ की आड़ में अश्लीलता, और दुर्व्यवहार का प्रचार न करें। 12 मार्च, 2024 को ठाकुर ने घोषणा की कि अश्लील और अश्लील सामग्री प्रकाशित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को हटा दिया गया है।
मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह निर्णय भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों और मीडिया और मनोरंजन, महिलाओं के अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया था।
मंत्रालय ने आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन माना गया था।

