Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सेन्ट्रल एकेडमी के छात्रों ने हाई स्कूल, इण्टर में बनाये सफलता के कीर्तिमान

बस्ती । सोमवार को सी.बी.एस.ई. ने हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट का परिणाम घोषित किया। इसमें सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

निदेशक जे.पी. तिवारी और प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने बताया कि हाई स्कूल में मोहम्मद रेहान हाशमी ने 94 प्रतिशत, सनोबिया रहमान 90.2, जुरेज अहमद 90.6, अफीफा रहमान 85, संध्या यादव, 81.8, पवन राजभर 72, अंशिका 71.8, सृष्टि 69.9 और आयशा ने 65 प्रतिशत अंक अर्जित किया। इसी कड़ी में इण्टर मीडिएट में आदित्य सिंह 90 प्रतिशत, गरिमा पाण्डेय 87.5, श्वेता प्रजापति 80.8, अनुष्का वर्मा 77.7 और प्रज्जवल प्रताप सिंह ने 78.1 अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढाया।

शिक्षकों और अभिभावकों को बेहतर परीक्षा परिणाम दिलाने का श्रेय देते हुये निदेशक जे.पी. तिवारी ने कहा कि पिछले 25 वर्षो से सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल का उद्देश्य सदैव छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का रहा है। बताया कि सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जायेगा। सेन्ट्रल एकेडमी के छात्रों ने एक बार फिर सफलता के कीर्तिमान बनाये हैं।

×