परिषदीय सेवानिवृत्त शिक्षकों को दिया भावभीनी विदाई

परिषदीय सेवानिवृत्त शिक्षकों को दिया भावभीनी विदाई
बस्ती। शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे सदर विकासखण्ड के अन्तर्गत कार्यरत चार परिषदीय शिक्षकों को सदर खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी की अध्यक्षता में अटल बिहारी प्रेक्षागृह के प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित करके विदाई दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विकासखण्ड के ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है।
सदर ब्लाक के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैल शुक्ल ने कहा कि शिक्षक अपने जीवन में कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते वे हमेशा अपने शिक्षा की ज्योति से हर समय समाज को बेहतर जीवन शैली को बढ़ावा देकर सुझाव देते रहते हैं। सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों में पुष्पलता पाण्डेय, विद्यावती पाण्डेय, चन्द्रकिरन सिंह व जगदम्बा पाण्डेय को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों ने अपने- अपने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मन्त्री विजय प्रताप वर्मा, उपाध्यक्ष आशीष पाण्डेय व राघवेन्द्र पाण्डेय, संयुक्त मन्त्री कृष्ण कुमार, विनोद गौतम, पीयूष मौर्य, अरविन्द कुमार, एआरपी अनिल पाण्डेय सहित समस्त एआरपी और बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

