Sunday, August 17, 2025
बस्ती

रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा देवरिया माफी शिव मंदिर पर किया गया चिकित्सा शिविर का आयोजन

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा 2 अगस्त 2024 देवरिया माफी शिव मंदिर पर बोल बम कांवरियों की सेवा में निशुल्क दवा वितरण एवं जलपान की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम में रोटेरियन अभिषेक अग्रहरी ,रोटेरियन मनीष सिंह, चार्ट अध्यक्ष रोटेरियन मुनीरूद्दीन अहमद, रोटेरियन आशीष वाधवानी ,रोटेरियन त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव द्वारा कांवड़ियों एवं मेले में आए हुए लोगों को जलपान आदि का वितरण किया गया ।

क्लब सचिव रोटेरियन एलके पांडे ने अपील किया कि अपने आसपास पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण जरूर करें घर में किसी मांगलिक अवसर पर एक वृक्ष जरुर लगे। श्रद्धा के साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखें ।

कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन मुनीर उद्दीन अहमद रोटेरियन अभिषेक अग्रहरी रोटेरियन आशीष वाधवानी रोटेरियन त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव रहे।वही दवा की व्यवस्था डॉ राजेश त्रिपाठी एवं अंकित चतुर्वेदी द्वारा किया गया।