Tuesday, July 22, 2025
बस्ती

कप्तानगंज में हालात तनाव पूर्ण,समुदाय विशेष के युवक युवती द्वारा अभद्र टिप्पणी ने भड़के कावरिया

बस्ती(संवाददाता)। बस्ती जनपद के कप्तानगंज कस्बे में समुदाय विशेष के युवक और युवती द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कावरिया भड़क उठे।

सूत्रों की माने तो इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज परिसर में कांवड़ियों का एक समूह विश्राम कर रहे था।उसी समय गैर समुदाय का एक युवक और एक युवती ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी । जिसके बाद विवाद भड़क गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चौकी पर बैठा दिया । लेकिन इसके बाद कांवड़ियों ने पुलिस चौकी घेर लिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस आरोपी को थाने ले आई।

आक्रोशित कांवड़िया सड़क जाम करके बैठ गए। वे लोग आरोपी को सामने लाने की मांग कर रहे हैं। कई थानों की फोर्स, मजिस्ट्रेट और कस्बे के लोग मौके पर समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कांवड़िया टस से मस नहीं हो रहे।लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस अधीक्षक ने सम्हाला मोर्चा,शांतिपूर्वक आगे बढ़ी यात्रा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनन्द के कावरिया समूह को समझाया और न्याय के आश्वासन के बाद आगे की यात्रा को तैयार हुए।

पुलिस अधीक्षक बस्ती तत्परता दिखाते हुए काफी दूर तक कावरिया समूह के आगे आगे चलते रहे।

×