Friday, November 28, 2025
बस्ती

समाजसेवी गंगाराम चौधरी के निधन पर शोक

बस्ती। सरदार पटेल स्मारक संस्थान के सदस्य जिगिना कटया निवासी 80 वर्षीय गंगाराम चौधरी का निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन पर सरदार पटेल स्मारक संस्थान में श्रद्धांजलि सभा कर उनके योगदान पर चर्चा करते हुये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

संस्थान के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी और महामंत्री डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि सेवा निवृत्त इंसपेक्टर गंगाराम चौधरी नियमित बैठकों में आते थे और समाजसेवा में उनकी विशेष रूचि थी, संस्थान ने एक समर्पित सहयोगी खो दिया है।

गंगाराम चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आर.के. सिंह पटेल, चौधरी प्रेमचन्द पटेल उर्फ पोरस, धु्रवचन्द्र चौधरी, विद्या सागर चौधरी, गौरव चौधरी, डा. सुरेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार एडवोकेट, डा. श्याम नरायन चौधरी, राजेश निराला, रामकमल वर्मा, विद्यासागर, चौधरी धर्मदेव पटेल, ई. राजेन्द्र चौधरी, रामकृपाल चौधरी आदि शामिल रहे।