संवेदनशील है गांव सोनौरा बिना पुलिस प्रोटेक्शन सोनौरा में जांच संभव नहीं

बस्ती।(संवाददाता)। मामला बस्ती जनपद के साऊघाट विकास खंड का है जहां भ्रष्टाचार के मामले में सोनौरा ग्राम सभा में जांच को पहुंची जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को 18 नवंबर को बैरंग वापस लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि जांच शुरू भी नहीं हुई थी कि दो पक्षों में विवाद हो गया जिसकी वजह से जांच नहीं की जा सकी।
22 बिंदुओं पर गांव के ही अनिरुद्ध पाठक ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी ।काफी लंबे समय से चल रही शिकायत प्रक्रिया में आखिर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को जांच का निर्देश दिया था।
लेकिन जब जांच को अधिकारी गांव पहुंचे तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गया। खतरे की आशंका देखते हुए जांच अधिकारी रेखा गुप्ता को बिना जांच वापस आना पड़ा।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत करा दिया है। बिना सुरक्षा उस गांव में जांच नहीं हो सकती । अब आगे जो निर्देश आयेगा उस पर अमल किया जाएगा।
वही सेक्रेट्री लालजी ने फोन पर बताया कि उस दिन विवाद और मारपीट की वजह से जांच नहीं हो पाया ।अब दुबारा जब निर्देश आयेगा तब जांच होगी।

