स्थानीय प्रशासन से निराश पीडिता ने एस.पी. से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के अमरडोभा निवासिनी दलित प्रियंका देवी पत्नी हनुमान ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाया है। एस.पी. को दिये पत्र में प्रियंका ने कहा है कि मुकदमे के रंजिश के कारण गांव के ही राम रक्षा यादव, महेन्द्र यादव पुत्रगण सुरेश यादव व भागवत यादव , चन्दर यादव पुत्रगण हुबलाल यादव, राम प्रकाश पुत्र धुनमुन यादव, विपिन यादव पुत्र ग्रीश चन्द आदि ने गत 23 अक्टूबर की शाम को उसके घर में घुसकर बुरी तरह से मारा पीटा।
प्रियंका के अनुसार दबंगों ने सोने की कील, मंगलसूत्र तथा कान का सोने की झाला छीन लिया और उसे अर्ध नग्न कर मारा पीटा। पिटाई से उसकी आंख, नाक व हाथ मे काफी चोटें आयी। वह घटना की सूचना देने मुण्डेरववा थाने पर गयी किन्तु पुलिस ने न तो उसका एफ0आई0आर0 दर्ज किया न चोटों का मुआयना करवाया ।
प्रियंका ने मांग किया कि दोषियोें के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसके चोटों का मुआयना कराने के साथ ही उसके परिवार के जान माल की रक्षा सुनिश्चित किया जाय।

