समाजवादियों ने रक्तदान, पीडीए पौधरोपण के साथ मनाया सपा प्रमुख अखिलेश यादव का 51 वां जन्म दिन

बस्ती। सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुंख्यमंत्री अखिलेश यादव का 51 वां जन्म दिन सपा कार्यालय पर पीडीए पौधारोपण, रक्तदान के साथ मनाया गया। पार्टी अध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि अखिलेश यादव युवाओं, छात्रों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के साथ ही जन-जन की उम्मीद है।
जिस प्रकार से उन्होने सबसे कम उम्र का मुख्यमंत्री बनकर उदाहरण बनाया था ठीक उसी तरह वे प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनका 51 वां जन्म दिन पार्टी पीडीए पौध रोपण दिवस के रूप में मना रही है। यह अभियान 7 जुलाई तक जारी रहेगा जिसमें बरगद, पीपल, नीम के पौध रोपे जा रहे हैं।
सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, समाजवादी चिन्तक चन्द्रभूषण मिश्र, दयाशंकर मिश्र, जावेद पिण्डारी, मो0 स्वालेह, सुरेन्द्र सिंह छोटे, गुलाब सोनकर, विजय विक्रम आर्य, अरविन्द सोनकर, आदि कहा ने अखिलेश यादव के यशस्वी जीवन की कामना करते हुये कहा कि आज प्रदेश और देश जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में हम समाजवादियों को आपसी भाईचारा बनाने के लिये अभियान तेज करना होगा।
वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में जनता का जो विश्वास पार्टी को मिला है अखिलेश जी के जन्म दिन पर संकल्प लेकर इसेे आगे बढना होगा जिससे पार्टी आगामी विधानसभा के चुनाव में निर्णायक जीत अर्जित कर सके।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुंख्यमंत्री अखिलेश यादव के 51 वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य रूप से धीरसेन निषाद, समीर चौधरी, प्रशान्त यादव, ज्ञान चन्द्र चौधरी, गुलाम गौस खां, राम सिंह यादव, राजेश यादव, राघवेन्द्र सिंह, युनुस आलम, दिनेश तिवारी, प्रवीण पाठक, अरविन्द यादव, आर.डी. गोस्वामी, रन बहादुर यादव, अजय यादव, विपिन त्रिपाठी, तूफानी यादव, निजामुद्दीन, जमील अहमद, आमिश खान, रहमान सिद्दीकी, अखिलेश यादव, हृदयराम यादव, सुशील यादव, अजीत सिंह ‘विपिन’ संजय गौतम, राजेन्द्र चौरसिया, संजय गौतम, गौरीशंकर यादव, रामशंकर निराला, रामनाथ प्रजापति, महेश चौधरी, पंकज मिश्र, घनश्याम मिश्र, राघवेन्द्र सिंह, श्यामचन्द्र यादव, हनुमान चौधरी, देवेन्द्र कुमार चौधरी, इन्द्रावती शुक्ला, के साथ ही सपा के अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने खुशियों को साझा किया।

