सीएमओ कार्यालय में उड़ रही हैं मानकों की धज्जियांःसुभासपा नेता ने किया जांच, प्रभावी कार्यवाही की मांग

सीएमओ कार्यालय में उड़ रही हैं मानकों की धज्जियांःसुभासपा नेता ने किया जांच, प्रभावी कार्यवाही की मांग
बस्ती । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आई.टी. सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मौर्य ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें और जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि बस्ती जनपद में फार्मासिस्टो को छोड़कर चिकित्साधिकारी, कर्मचारियों को मूल तैनाती स्थल पर भेजे जाने के आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही है। मानकों का पालन न होने से स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हो रही है।
पत्र मंें सुभासपा नेता पवन मौर्य ने कुछ प्रकरणों का उल्लेख करते हुये कहा है कि मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक जिला मलेरिया अधिकारी अभिषेक पाल, श्रीमती मुग्धा श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ए.एन.एम. डेंटल हाइजीनिस्ट एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति जैसे मलाईदार पटल पर बने हुये हैं और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक की तैयारी अन्यत्र की गई है, उनसे कोई कार्य नहीं लिया जाता।
अभिषेक पाल को पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज में स्थानान्तरित किया गया था किन्तु उनके द्वारा वहां योगदान नहीं दिया गया और इन लोगों की सम्बद्धता पूर्व सीएमओ द्वारा समाप्त कर दिया गया था। सुभासपा नेता पवन मौर्य ने समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और शासनादेश के विरूद्ध व्यवहार करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।

