जोगिया में राज्य महिला आयोग सदस्य जनक नंदिनी ने किया गहन निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया में राज्य महिला आयोग सदस्य जनक नंदिनी ने किया गहन निरीक्षण।राज्य महिला आयोग सदस्य जनक नंदिनी ने जिले में प्रोटोकॉल के दौरान सर्व प्रथम जोगिया विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र देवरा बाजार और बंगरा का औचक निरीक्षण किया।
आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थिति रजिस्टर और उपस्थित बच्चों में भिन्नता मिला उन्होंने कहा कि लगता है बच्चे बाहरी है जिसपर सी डी पी ओ को काफी समझाया।उसके बाद जोगिया ब्लाक सभागार में जनसुनवाई किया जिसमें जिले सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिले के डी पी ओ विनय कुमार सिंह,श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्जवल त्रिपाठी,आबकारी अधिकारी अवनीश पाण्डेय,प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार, एडी डी पी आर ओ दिनेश कुमार राय,नायब तहसीलदार नौगढ़ विजय कुमार श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी जोगिया राजकुमार, सी डी पी ओ गोपाल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।जन सुनवाई में पथरा थाना के खोरियारघुबीर के हरिलाल शर्मा का मामला आया जिसे तुरंत सी ओ डुमरियागंज को निर्देशित किया इसी प्रकार गोन हा ताल के कविता पत्नी खेदन लाल का आया कविता का झोपडी का जलने का मामला आया जिसे तहसीलदार बांसी को निर्देशित किया की आवास उपलब्ध कराया जाय।इसी प्रकार कुल 5 मामले आए ।
कम मामला आने के कारण डी पी ओ विनय कुमार सिंह को लगाई फटकार ।महिला आयोग सदस्य जनक नंदिनी ने जन सुनवाई में कम मामले आने पर डी पी ओ विनय कुमार सिंह को फटकार लगाई कहा कि पिछली बार भी कम मामला आए क्या आप लोग लोगों को आने नहीं देते या प्रचार प्रसार नहीं कराते।
सी एच सी पर गंदगी देख अधीक्षक डॉ सौरभ चतुर्वेदी को कड़ी चेतावनी दी डॉ ने बताया कि अभी मेरा जल्दी स्थानांतरण हुआ है शीघ्र व्यवस्था सही हो जाएगा।उसके बाद उन्होंने साफ रजिस्टर का निरीक्षण किया और सभी स्टाफ को सामने खड़ा किया।

