Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

राज्य महिला आयोग सदस्या उ0प्र0, श्रीमती ऋतु शाही ने सर्किट हाउस सभागार में महिला जन सुनवाई, 27 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए

बस्ती । राज्य महिला आयोग सदस्या उ0प्र0, श्रीमती ऋतु शाही ने सर्किट हाउस सभागार में महिला जन सुनवाई की। उन्होने कहा कि शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व स्वावलम्बन को लेकर काफी सजगता से कार्य किया जा रहा है। सभी महिलाए अपने अधिकारों एवं दायित्वो के प्रति सजग हो, जिससे महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों में वृद्धि न हों।

मा. सदस्या ने पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान आये हुए आवेदन पत्रों को अग्रेसित करते हुए निर्देश दिया कि महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि किसी भी दशा में महिलाओं के साथ अन्याय नही होना चाहिए। महिला उत्पीड़न से संबंधित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाय।

उन्होने कहा कि मिशन शक्ति फेज-04 के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाए विषयक जागरूकता चौपाल एवं महिला जन सुनवाई अभियान चलाया जा रहा है। हमारी सरकार ने महिलाहितों को ध्यान में रखकर अपराधों के प्रति त्वरित कार्यवाही करने में तत्पर है।

मौके पर जनसुनवाई में कुल 27 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिस पर सुनवाई की गई।

जनसुनवाई के दौरान सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, महिला थानाध्यक्ष डा. शालिनी सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

जनसुनवाई के बाद मा. सदस्या ने जिला महिला चिकित्सालय, कस्तूरबॉ गाधी बालिका आवासीय विद्यालय डिलिया तथा बनकटा वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। महिला चिकित्सालय पहुॅचकर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजनान्तर्गत 30 कन्याओं का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया। इस अवसर पर उन्होने कन्याओं की माता को बाल किट वितरण किया।

उन्होने औषधि वितरण कक्ष, पैथालोजी, अल्ट्रासाउण्ट कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने मरीजो के वार्ता किया और सुविधाओं और दवाओं के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होने चिकित्सको को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करे कि सभी आवश्यक दवाए अस्पताल में उपलब्ध रहे और बाहर से दवाए ना लिखी जाय।

कस्तूरबॉ गाधी बालिका आवासीय विद्यालय डिलिया के निरीक्षण में उन्होने वहॉ उपस्थित बालिकाओं से पठन-पाठन के बारे में पूछा और सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। उन्होने वहॉ के स्टाफ को निर्देशित किया कि बालिकाओं को ठण्ड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था किया जाय। वृद्धा आश्रम में पहुॅचकर उन्होने वृद्धजनों का कुशलक्षेम पूछा तथा फल वितरित किया। उन्होने कहा कि सकारात्मक सोच रखे और खुश रहें। उन्होने संबंधित को निर्देश दिया कि 15 दिन पर स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाय तथा समय-समय पर मनोचिकित्सक डाक्टर बुलाकर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करायें।

निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार सिंह, सीडीपीओ दिलीप वर्मा, बलराम सिंह आदि उपस्थित रहें।

×