योग प्रशिक्षक की नियुक्ति में हुई धांधली के आरोपो की होगी जांच

2021 – 22 में योग प्रशिक्षक की नियुक्ति में हुई धांधली के आरोप की होगी जांच,
सीडीओ और डीओ आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सालय बस्ती को मिली जांच
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
फर्जी अंकपत्रों के सहारे नियुक्ति का आरोप
तत्कालीन बाबू के मिलीभगत का आरोप, रिश्तेदारों को अवैध तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप
शिकायतकर्ता वेद प्रकाश के शिकायत पर बड़ी कार्यवाही
बस्ती (संवाददाता)। जनपद में 2021 – 2022 में योग प्रशिक्षक की भर्ती निकली थी। जिसमें मेरिट के आधार पर नियुक्ति होनी थी लेकिन बाबुओं की मेहरबानी से बिना उचित प्रक्रिया अपनाए भर्ती कर ली गई। न तो प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन करवाया गया और नहीं वरिष्ठता क्रम का ध्यान दिया गया। बल्कि अपनी इच्छा अनुसार बाबुओं ने भर्ती कर ली है। ये आरोप कप्तानगंज निवासी वेदप्रकाश मिश्रा का ।
वेद प्रकाश ने जिलाधिकारी से नियुक्ति में धांधली का मजिस्ट्रेटिव जांच की मांग की है।
वेद प्रकाश ने शिकायत में बताया कि करुणा पांडेय जिनकी नियुक्ति हेल्थ वेलनेस सेंटर पोखरा में है, राममूरत की नियुक्ति महाराजगंज बाजार में है, नरसिंह इस समय भदवाल में कार्यरत है और सविता पांडे आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुभाई में नियुक्त है। इनमें करुणा पांडेय ने 8 महा बाद अपनी नौकरी छोड़ दी लेकिन बाकी अभी कार्यरत है।
वेद प्रकाश ने शिकायत में बताया कि इनकी नियुक्ति में न तो अंकपत्रों का भौतिक सत्यापन हुआ न ही की वरिष्ठता क्रम का ध्यान रखा गया। तत्कालीन बाबू द्वारा निजी लाभ देखते हुए सभी की नियुक्ति अपने प्रभाव से करवा ली गई। इसने करुणा पांडेय तत्कालीन बाबू सुनील पांडेय के भाई की पत्नी है और दूसरी सविता पांडेय बाबू सुनील के पत्नी की बहन है।
शिकायतकर्ता वेद प्रकाश ने इनकी नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच कर उचित कार्यवाही मांग की थी , जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जांच तुम गठित कर जांच का आदेश हो चुका है।

