समाज के नवनिर्माण में पत्रकारों की भूमिका अहम है-नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

समाज के नवनिर्माण में पत्रकारों की भूमिका अहम है-नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
बस्ती(मार्तण्ड प्रभात)18 सितम्बर, समाज के नवनिर्माण में पत्रकारों की भूमिका अहम है।पत्रकार जनजागरण, समाजिक चेतना और लोकतात्रिक मूल्यों की रक्षा में भी सक्रिय भूमिका निभाते है।
आज प्रेस क्लब के सभागार में पूर्वाचल के वरिष्ठ पत्रकार स्व0 अनिल कुमार श्रीवास्तव की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि पत्रकार समाज को हमेशा सही दिशा देता है और लोगों को सही राह दिखाता है। पत्रकारिता लोक तंत्र का चौथा स्तम्भ है जो शासन प्रशासन को जबाबदेह बनाने के साथ-साथ जनता की आवाज को मंच प्रदान करता है पत्रकारिता का मूल उद्देश्य सत्य, निष्पक्षता और जनहित की रक्षा करना है और ये सभी गुण स्व0 अनिल कुमार श्रीवास्तव में समाहित था।
उन्होंने सरलता और सादगी को अपनाकर एक बहुत बड़ा व्यक्तित्व का निर्माण किया था उनके आदर्शाे पर चलकर बस्ती जनपद के कई लोगों ने पत्रकारिता का ककहरा सीख कर देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे है। समय पालन और समाचार सम्प्रेषण जिसमें वे पूरी सजकता रखते थे।
वो बस्ती जनपद ही नही बल्कि पूर्वाचल में एक सकारात्मक पत्रकारिता के महत्वपूर्ण, मजबूत स्तम्भ के रूप में जाने जाते थे। आने वाले दिनों में तमाम विश्वविद्यालय के छात्र शोध करेंगे।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि स्व0 अनिल कुमार श्रीवास्तव के अन्दर इतनी सादगी थी कि मैं छात्र जीवन के समय कोई भी समस्या उनसे बताता था तो उस समस्या को
वे गम्भीरता पूर्वक सुनते थे और अगले दिन समाचार पत्र में प्रकाशित करते थे। उनके जीवन का मात्र एक उद्देश्य समाज सेवा था जो वह निरन्तर करते रहते थे उनका मानना था कि समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है और यही सत्य है। आज के समय में हम लोगों को समाजसेवा करना चाहिए तथा समाजसेवा के लिए दूसरों लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदेव मिश्र, जयन्त कुमार मिश्र, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, आलोक मणि त्रिपाठी, समाजसेवक जगदीश शुक्ल, सरदार जगवीर सिंह, डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, दुष्यन्त विक्रम सिंह, अंकुर वर्मा, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, डा0वी0के0 वर्मा, डा0 सत्यव्रत द्विवेदी, के0 के0 श्रीवास्तव, कृपाशंकर भट्ट, विशाल पाण्डेय, वृहस्पति पाण्डेय, डा0 रामकृष्ण लाल जगमग, रहमान अली रहमान, अफजल हुसैन अफजल, महेन्द्र तिवारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डा0 देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में 16 लोगों ने रक्तदान किया तथा 300 सौ से अधिक व्यक्तियों में निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुगर, ब्लेडप्रेशर सहित अन्य बीमारियों का निःशुल्क जांच किया गया। विगत दिनों आयोजित स्व0 अनिल कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राजेन्द्र नाथ तिवारी, अमित सिंह, रेडक्रास के सभापति डा0 प्रमोद चैधरी, दिनेश सिंह ,आलोक कुमार श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, अरशद महमूद, हरीश सिंह, प्रेमचन्द्र श्रीवास्तव, स्कन्द शुक्ला, संजय विश्वकर्मा, सुरेन्द्र पाण्डेय, सुनील पाण्डेय,विजय कुमार द्विवेदी, जीत यदुवंश, देवेन्द्र पाण्डेय, सरदार कुलवेन्द्र मजहवी, मनमोहन श्रीवास्तव, रमेश मिश्र, शिवराज सिंह, राघवेन्द्र मिश्र,पवन पाण्डेय,पकंज सनाड्य, मो0 अकरम, अरूणेश श्रीवास्तव, पकंज तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, सन्ध्या दीक्षित, कौशल ओझा, संदीप मद्धेशिया, राम आधार पाल, सुमित जायसवाल, राहुल श्रीवास्तव,एल के पाण्डेय,राजेश ओझा, अनूप मिश्रा,अमर सोनी,अनिल पाण्डेय, अर्चना श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया।

