Thursday, August 7, 2025
अन्य

अपने अधिकारों के लिये सजग रहे किन्नर समुदाय-राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल

अपने अधिकारों के लिये सजग रहे किन्नर समुदाय-राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल

किन्नरों ने किया राज्यपाल का भव्य स्वागतः मन की बात में उठाये मुद्दे

किन्नर समाज का उत्थान हमारी प्राथमिकता- अजय कुमार पाण्डेय

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)। किन्नर समाज को अपने अधिकारों के लिये सजग होने के साथ ही शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ना होगा। यह विचार राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने मंगलवार को इंदिरा चेरिटेबल सोसायटी द्वारा कप्तानगंज में आयोजित ‘ट्रांसजेन्डरों के मन की बात’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया।

राज्यपाल ने कहा कि उन्होने ट्रांसजेन्डरों के समुदाय से अलग-अलग वार्ता किया है किन्तु बस्ती में उन्हें एक साथ देखकर प्रसन्नता है। कहा कि किन्नर समाज खुद को अलग-थलग न समझे केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार उनके कल्याण के लिये अनेक योजनायें संचालित कर रही है।

मन की बात में अनेक किन्नरों ने राज्याल से सरकारी नौकरियों में समान अवसर, गरिमा गृह की स्थापना और शिक्षण प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की मांग किया। इसके पूर्व राज्यपाल ने स्मार्ट डिजिटल बोर्ड का उद्घाटन करने के साथ ही इंदिरा चेरिटेबल सोसायटी कार्यालय का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

कार्यक्रम के आरम्भ में किन्नर कशिश, सानिया और काजल ने राज्यपाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। संगीत के माध्यम से किन्नर समुदाय ने शानदार प्रस्तुति दिया।

राज्यपाल ने एकता माहेश्वरी, प्रमोद ओझा, चम्पा पाण्डेय, सुनीता सिंह, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय को अपनी पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसन्द है’ भेंटकर उत्साहवर्धन किया। उन्होने प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को उपहार भेंट किया। ज्योति पाण्डेय, संजय पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, निधि पाण्डेय आदि ने महाहिम का स्वागत किया।

समाज कल्याण मंत्री वसीम अरूण ने कहा कि किन्नर समुदाय के उत्थान के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वंय गंभीर है। इस दिशा में जो विचार कार्यक्रम में आये हैं उस अनुरूप नीति, कार्यक्रम बनाकर किन्नर समुदाय का उत्थान कराया जायेगा।

उन्होेने कहा कि इंदिरा चेरिटेबल सोसायटी के कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय को ट्रांसजेन्डरों के उत्थान के लिये उत्तर प्रदेश ट्रांसजेन्डर कल्याण बोर्ड का सदस्य नामित किया गयाय है। बस्ती में अति शीघ्र गरिमा गृह का निर्माण कराया जायेगा।

आभार ज्ञापन करते हुये इंदिरा चेरिटेबल सोसायटी के सीईओ अजय कुमार पाण्डेय ने राज्यपाल का स्वागत करते हुये किन्नर समुदाय के उत्थान के लिये जमीन या भवन दिये जाने का आग्रह राज्यपाल से किया।

कार्यक्रम में मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ही अनेक उच्चाधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकान्द मिश्र आदि उपस्थित रहे।