सीएचसी हरैया में सुरक्षा व्यवस्था का अभाव, चोरों के शिकार हो तीमारदार

बस्ती- सी एच सी हरैया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से तरदार चोरों के शिकार हो रहे है। सीएचसी पर हर समय अनेक शरारती तत्व घूमते रहते है जो मौका मिलने पर मरीजो तथा उनके साथ आये तिमारदारो के साथ चोरी आदि घटनाओ को अंजाम देते है।
इस प्रकार के मामले की जानकारी दुहवा मिश्र थाना छावनी बस्ती निवासी अवनीश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र मे कहा कि बीते 19 अप्रैल को वह अपनी पत्नी को प्रसव हेतु हरैया सी एच सी पर ले गए थे।
जहाँ चिकित्सकों ने उनकी पत्नी को भर्ती कर लिया। देखभाल के लिए मरीज की ननद ममता पाण्डेय साथ थी। भर्ती कक्ष में दो अज्ञात सरारती घूम रहे थे जो अपनेआप को कर्मचारी बता रहे थे। रात के समय मरीज व तिमारदार की आँख लग जाने पर अज्ञात चोर मुबाइल फोन के कवर मे रखे पांच सौ रुपये की नोट सहित मुबाइल को चुरा लिया।
प्रार्थी अवनीश मिश्र ने एस पी को दिये प्रार्थना पत्र में मुबाइल फोन को बरामद कराकर उक्त अज्ञात चोर के विरुद्ध सुसंगत धाराओ मे गिरफ्तार करने की मांग किया है।

