Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

पुलिस विभाग बस्ती में चली तबादला एक्सप्रेक्स

बस्ती। बस्ती में देर रात अचानक पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादला किया गया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर 7 निरीक्षक और 7 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया गया।

जिसमें जहां कुछ की थानेदारों की थानेदारी गई तो कुछ को थानेदारी भी मिली वही कुछ की बदली है।

तबादला कुछ इस प्रकार रहा – निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना छावनी से प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली बने, निरीक्षक उपेंद्र मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सोनहा से प्रभारी निरीक्षक थाना कप्तानगंज , निरीक्षक मोती चंद्र प्रभारी प्रभारी निरीक्षक थाना वाल्टगंज से प्रभारी निरीक्षक थाना सोनहा ।

संध्या रानी तिवारी (प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया) और चंदन कुमार (प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली) राजकुमार राजभर ( प्रभारी निरीक्षक थाना गौर) से अपराध शाखा भेज दिया गया।

उपनिरीक्षक मैनेजर यादव थाना दुबौलिया से थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष कलवारी से थानाध्यक्ष थाना छावनी, उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम से थानाध्यक्ष वाल्टगंज, उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद प्रभारी SOG टीम से थानाध्यक्ष कलवारी, उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह अपराध शाखा से थानाध्यक्ष गौर बने।

उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह PRO पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष दुबौलिया।उपनिरीक्षक चंद्रकांत पांडेय सम्मन सेल से बने SOG टीम प्रभारी।उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह थाना वाल्टगंज से सम्मन सेल भेज दिया गया ।

×