Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

त्याग पत्र के बाद दे दिया नौकरी, कांग्रेस नेता ने किया जांच, प्रभावी कार्रवाई की मांग

त्याग पत्र के बाद दे दिया नौकरी, कांग्रेस नेता ने किया जांच, प्रभावी कार्रवाई की मांग

बस्ती। भारतीय दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साधूसरन आर्य ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सिंचाई विभाग में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पद नलकूप चालक पद पर अपने स्तर से ही अधिशासी अभियन्ता द्वारा त्याग पत्र दे दिये जाने के बाद पुनः नलकूप चालक को दोबारा नियुक्त किये जाने के मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग किया है।

साधूसरन आर्य ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि इस प्रकरण में अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड ई. लालचन्द ने त्यागपत्र और पुनः नियुक्ति के सम्बन्ध में अलग- अलग आदेश दिये हैं जो विभागीय नियमों के साथ खुला मजाक है। जांच अधिकारी अधीक्षण अभियन्ता नलकूप मण्डल गोरखपुर भी इस मामले में चुप्पी साधे हुये हैं। उन्होने बताया कि पूर्व में भी उनके द्वारा ज्ञापन दिया गया था और इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता नलकूप मण्डल गोरखपुर ने रजिस्टर्ड पत्र भेजकर कहा कि नोटरी शपथ पत्र के साथ विन्दुवार आख्या और साक्ष्य दिया जाय जिससे इस प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

ज्ञापन देने के बाद साधूसरन आर्य ने बताया कि पत्र के आधार पर अधीक्षण अभियन्ता नलकूप मण्डल गोरखपुर को 19 जुलाई 2023 को ही पूर्ण विवरण शपथ पत्र के साथ भेज दिया गया, इसके बावजूद अभी तक नलकूप चालक पद पर त्याग पत्र देने के बावजूद पुनः संतकबीर नगर जनपद में अधिशासी अभियन्ता द्वारा नियुक्ति कर लिये जाने पर अधिकारी चुप्पी साधे हुये हैं।

उन्होने मांग किया कि समूचे प्रकरण की जांच कराकर नियम विरूद्ध ढंग से त्याग पत्र के बाद नलकूप चालक की नियुक्ति करने वाले अधिकारी के विरूद्ध क़ड़ी कार्रवाई की जाय। चेतावनी दिया कि यदि प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई न हुई तो वे लोकतांत्रिक ढंग से धरना प्रदर्शन के साथ ही आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

×