बड़े उत्साह उमंग के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव

बस्ती। जिले के कप्तानगंज कम्पोजिट उच्च प्राथमिक कौड़ी कोल खुर्द में बड़े उत्साह उमंग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राधा – कृष्ण, देशभक्ति गीत, नशा मुक्ति , नाटक, डांस के साथ ही सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाध्यापिका दुर्गावती देवी द्वारा छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। उन्हें आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि ने कहा की विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रतिभा निखरती है।
इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक शिवसरन, ममता मिश्रा, नेहा उपाध्याय, सुन्द्रावती देवी, ग्राम प्रधान रणजीत ,शिवकुमार, मेहदी हसन सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

