Saturday, August 30, 2025
बस्ती

बनकटी से निवर्तमान चेयरमैन बेदकला ने किया नामांकन

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात) निवर्तमान चेयरमैन बसपा प्रत्याशी बेदकला ने बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये बसपा प्रत्याशी के रूप में सादगी से नामांकन किया।

कहा कि उन्हें नगर पंचायत की जनता का आशीर्वाद मिला तो अधूरे कार्यो को पूरा करूँगी। नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव रचनात्मक पहल करेंगी।

निवर्तमान चेयरमैन बेदकला के नामांकन के दौरान अमरेश पाण्डेय सत्यनारायण, मनीराम मुरलीधर शुक्ला जय हिन्द गौतम सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।