Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

विधायक अजय सिंह ने कार्यकर्ताओं संग सुना पीएम मोदी के मन की बात, किया पौधरोपण

विधायक अजय सिंह ने कार्यकर्ताओं संग सुना पीएम मोदी के मन की बात, किया पौधरोपण

बस्ती। हर्रैया विधायक अजय सिंह ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम बूथ संख्या 116 ग्राम लजघटा में सुना। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत पौधरोपण भी किया।

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम है। मोदी जी इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हैं और छोटी-छोटी मगर अत्यंत महत्वपूर्ण बातों को बड़े प्रभावशाली ढंग से सामने लाते हैं।

मन की बात न केवल सरकार और जनता के बीच एक संवाद का पुल है, बल्कि यह समाज की प्रेरणादायक घटनाओं और व्यक्तियों को उजागर कर उन्हें राष्ट्रीय मंच पर लाने का कार्य करता है। कार्यक्रम को सुनने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज सेवा एवं संगठन के कार्यों, पर्यावरण संरक्षण में जुटने का संकल्प लिया।

पौधरोपण करते हुए विधायक ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाए और निरंतर देखभाल करते हुए पेड़ को बड़ा भी करें। मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। हम सबका प्रयास धरती को शुद्ध, स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

उन्होंने भावी पीढ़ियों की चिंता करते हुए कहा कि आने वाले समय में ऑक्सीजन, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी न हो, इसके लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक हो गया है। कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।

×