Sunday, April 20, 2025
बस्ती

विकास भवन स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय पर सांसद और विधायक द्वारा किया गया झंडारोहण

संत कबीर नगर।  15 अगस्त 2023। मेरा माटी मेरा देश एक क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद प्रवीण निषाद के विकास भवन स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर समयानुसार 10:15 पर खलीलाबाद के सांसद तथा सदर विधायक अंकुर राज तिवारी तथा धनघटा क्षेत्र के विधायक गणेश चौहान द्वारा झंडारोहण किया गया

बताते चलें कि उसे अवसर पर लोकसभा क्षेत्र खलीलाबाद सांसद प्रवीण निषाद वी खलीलाबाद सदर के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी धनघटा क्षेत्र के विधायक गणेश चौहान द्वारा जनसंपर्क कार्यालय के सामने वृक्षारोपण भी किया गया ,

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनंद तिवारी जयप्रकाश निषाद मनोज यादव जिला अध्यक्ष रामनरेश निषाद राकेश निषाद इंद्र इंद्रेश इंद्रजीत आनंद पांडे पप्पू पासवान सरिता धर्मेंद्र जैसे सैकड़ों लोगों में कार्यक्रम में भाग लिया।

×