VIP गांव ओबामा से लेकर सोनम कपूर तक है वोटर - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

VIP गांव ओबामा से लेकर सोनम कपूर तक है वोटर

सिद्धार्थनगर :- पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में चुनाव लड़ने के इच्‍छुक तमाम नेता, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक वोटर लिस्‍ट का पन्‍ना-पन्‍ना खंगाल रहे हैं लेकिन सिद्धार्थनगर के एक गांव की लिस्‍ट देखकर हर कोई चकरा जा रहा है। सुविधाओं और हर लिहाज से बेहद सामान्‍य इस गांव को लोग अचानक ‘मोस्‍ट वीआईपी’ कहने लगे हैं। वजह यह कि गांव की वोटर लिस्‍ट में पीएम मोदी,अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और मुलायम सिंह यादव जैसी राजनीतिक हस्तियों से लेकर फिल्‍म अभिनेत्री सोनम कपूर तक के नाम हैं।

यह गांव है सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज का भैसहिया। गांव में लगभग 13 सौ मतदाता हैं। लेकिन गांव के राधेश्याम, सुखराज, छेदी प्रसाद, निरहू सहित कम से कम सौ वोटर, लिस्ट में शामिल नहीं हैं। उनका कहना है कि हर बार मतादाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम होता है। बीएलओ को फार्म भरने के साथ कागजात देते हैं लेकिन नाम शामिल नहीं हो पाता है।

एक ओर जहां गांव के सैकड़ों वास्तविक मतदाता सूची में नाम न होने से मताधिकार से वंचित रह जाते हैं तो वहीं इसी गांव की मतदाता सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से लेकर अभिनेत्री सोनम कपूर तक के नाम दिख रहे हैं। कुछ कर्मचारियों की इस चूक की वजह से सिद्धार्थनगर का यह गांव अचानक चर्चा में आ गया है। गांव के लोग मांग कर रहे हैं कि इन गड़बडियों को दूर कर जल्‍द से जल्‍द वोटर लिस्‍ट ठीक की जाए ताकि वे पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर सकें।

क्‍या कहते हैं डीएम

मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू हो चुका है। जो नाम छूटे हैं उन्हें शामिल किया जाएगा। गलत नामों को मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा।

×