विश्व हिंदू महासंघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

विश्व हिंदू महासंघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला
बस्ती । मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल चौराहे के निकट समाजवादी पार्टी के एमएलसी और राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका।
पुतला फूंकने के बाद महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिन्दू धर्म के विरूद्ध जानबूझकर जहर उगल रहे हैं। उन्होने मांग किया स्वामी प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय। कहा कि निश्चित रूप से स्वामी प्रसाद को अखिलेश यादव का संरक्षण प्राप्त है और उनकी शह पर वे हिन्दू धर्म को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
ज्ञात रहे कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। जिसको आप धर्म मानते हो वह इनका धंधा है। महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाडने का षड़यंत्र कर रहे हेैं, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय।
स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से राकेश सिंह, रामनाथ चतुर्वेदी, सौरभ तिवारी, अरुण प्रताप सिंह, अजय सिंह, अजय मिश्रा, संदीप तिवारी, बिंदु गोपाल त्रिपाठी, मुन्ना सिंह, महेश हिंदुस्तानी, विजय शंकर शुक्ला, अमरजीत सिंह, बाबा जयप्रकाश, राजकुमार मंटू चौधरी, वेद प्रकाश त्रिपाठी प्रिंस पटेल वीरेंद्र सिंह संदीप मिश्रा पवन सिंह आदि शामिल रहे।

