वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक करने की तारीख बढ़ी

नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) धारकों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने राहत देते हुए Aadhaar और Voter Id लिंक कराने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. पहले ये काम 1 अप्रैल 2023 से पहले करना था, लेकिन अब आप अपने आधार को वोटर आईडी से 31 मार्च 2024 तक लिंक कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी के मुताबिक, कानून और न्याय मंत्रालय (Ministry of Law And Justice) द्वारा एक गजट नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी शेयर की गई है। हालांकि, सरकार का कहना है कि यह काम अनिवार्य नहीं, बल्कि स्वैच्छिक है. चुनाव आयोग के अनुसार, इससे एक ही व्यक्ति का नाम एक से अधिक चुनाव क्षेत्र में होने या एक ही चुनाव क्षेत्र में एक से अधिक बार होने की जानकारी लग जाएगी. आप इस काम को घर बैठे ऑनलाइन तरीके से भी आसानी से निपटाया जा सकता है. इसे पूरा करने का प्रोसेस बेहद ही आसान है।
इस तरह करें आधार-वोटर आईडी लिंक:-
सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in पर जाएं।
अब होम पेज पर Search in Electoral Roll पर क्लिक करें।
नए पेज पर मांगी गई सभी जानकारियों और आधार संख्या भरें।
सभी जानकारी भरने के बाद आपके रजिस्टर्ज फोन पर एक ओटीपी आएगी।
निर्धारित स्थान पर ओटीपी दर्ज करें. ऐसा करते ही आपका आधार- वोटर आईडी से लिंक हो जाएगा।
इसकी जानकारी आपके फोन पर एसएमएस के जरिए या ई-मेल से दे दी जाएगी।

