Wednesday, July 16, 2025
देशराजनीति

12 घंटे की लंबी बहस के बाद वक्फ बिल राज्यसभा में पास 

12 घंटे की लंबी बहस के बाद वक्फ बिल राज्यसभा में पास 

95 के मुकाबले 128 मतों से मिला बहुमत

आखिरी समय मिला उद्धव का साथ, बीजेडी ने बदला रुख

ब्यूरो। 12 घंटे की लंबी बहस के बाद वक्फ बिल राज्यसभा में पारित हो गया। लोक सभा में यह बिल पहले ही पास हो चुका था। ऊपरी सदन में गुरुवार को पेश होने के बाद 12 घंटे चली चर्चा के उपरांत शुक्रवार तड़के विधेयक पारित हुआ।

बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े। लोकसभा पहले ही इसे मंजूरी दे चुकी थी। विधेयक को पारित करने के लिए राज्यसभा की बैठक (शुक्रवार) रात 2:30 बजे के बाद तक चली।

इस मौके पर विपक्ष पूरी तरह से बिखर गया 

जहां एक तरफ शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे ने भी बिल के समर्थन देने की घोषणा के बाद बिल पास होने की सभी संशय समाप्त हो चुके थे।वही रही सही खबर बीजू जनता दल के व्हिप न जारी करने से पूरी हो गई। बीजेडी के 7 सदस्यों को स्वतंत्र वोटिंग की छूट मिल गई।

जिसका परिणाम रहा NDA के 119 वोट की जगह बिल के समर्थन में 128 वोट पड़े।

इसके पहले लोकसभा में यह बिल 298 वोट के साथ पास हो चुका था जहां विपक्ष 238 वोट पड़े थे।

सरकार की तरफ से किरण रिजूजु ने बिल सदन में रखा।

×