Wednesday, October 15, 2025
उत्तर प्रदेश

युवाओं के लिए बड़ी खबर एल टी ग्रेड के शिक्षकों हेतु अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश। सात साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर राज्य में एलटी ग्रेड सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता खुल गया है।प्रदेश सरकार ने इस बार कुल 7466 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी। इस बार भर्ती प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस बार कुल 7466 पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित हैं, जिनमें 4860 पद पुरुष वर्ग के लिए, 2525 दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत शामिल हैं।

28 जुलाई से शुरु होंगे आवेदन

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 28 जुलाई से होगी।

आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, आरक्षण और आयु में छूट संबंधी दिशा-निर्देश, शुल्क विवरण, और आवश्यक प्रमाणपत्रों के प्रारूप वगैरह उपलब्ध होंगे।

इस बार की भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है इस बार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के जरिए होगा।

कैसा होगा पेपर पैटर्न

पहले केवल एक objective type की परीक्षा होती थी, जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनती थी। लेकिन अब पहले प्रारंभिक परीक्षा के जरिए स्क्रीनिंग होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

क्या है आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।