अपने घर में रहकर मनाए भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया – अंकेश पाण्डेय

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) आने वाले 14 मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर विश्व महापर्व श्री हरि विष्णु के छठे औतार परशु धारी जमदग्नि ऋषि के पुत्र और देे महादेव के शिष्य और कर्ण , भीष्म पितामह जैसे महारथी के गुरु भगवान श्री परशुराम जी का जन्मदिवस महापर्व के रुप में सनातनी समाज काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनता है।
जनपद बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के फेरसम गांव में इस वर्ष भगवान श्री परशुराम जी की मंदिर की स्थापना हुई थी जिससे आस पास के जिलों के ब्राह्मण मिलकर भव्य कार्यक्रम करवाना चाहते थे लेकिन देश और मानव जीवन पर आये इस कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है ।।
मंदिर निर्माता चि.श्री परशुराम युवा सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष अंकेश पाण्डेय ने बताया की इस कार्यक्रम में मंदिर के विस्तारीकरण पर चर्चा होती तथा ब्राह्मण समाज के अंदर समाज प्रेम की भावना का विकास किया जाता और गरीब ब्राह्मण परिवार की मदद पर चर्चा होती लेकिन देश और मानवता से ज्यादा जरुरी कोई कार्य नहीं है यह बात हमारे पुराणों में वर्णित है इस कारण इस कार्यक्रम को रद्द करना जरूरी था।
अब भगवान श्री परशुराम जी के जन्मदिवस महापर्व पर सभी सनातनी बंधुओं से निवेदन है कि अपने घर में भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करके , एक दिन का उपवास रखकर तथा साम को अपने घर में दीपक जरुर जलाएं ।।
और भगवान श्री परशुराम जी के प्रार्थना करें की हे प्रभु मनावता की रक्षा करना आप का कर्त्तव्य है जब जब इंसान हरता है तो आपको पुकारता है और आप अपने बच्चों की रक्षा के लिए पृथ्वी पर आते हैं अतः हे प्रभु हम मानव जाति की रक्षा करें और कोरोनावायरस से इस मानव जाति को बचाएं ।।

