अमृत महोत्सव इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में रोजाना हो रहे कार्यक्रम

बस्ती, 06 अगस्त। स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत जनपद के उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में रोजाना कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं।
इसमे छात्र छात्राओं को स्वतंत्रर आन्दोलन और अमर शहीदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। शनिवार को बच्चों ने मानव श्रंखला से भारत का मानचित्र बनाया और देशप्रेम से ओतप्रोत गगनभेदी नारे लगाये।
प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि बड़ी मुश्किलों से देश को आजादी हासिल हुई है। इस लक्ष्य को पाने के लिये अनेकों माताओं की गोद सूनी हो गयी और अनेकों महिलाओं के सुहाग उजड़ गये। कोई अनाथ हो गया तो कोई बेऔलाद रह गया। इतनी भारी कीमत चुकाने के बाद मिली आजादी की कीमत हर भारतवासी जानता है इसलिये देश की आजादी पर उसे गर्व है। प्रधानाध्यापक ने कहा पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है।
उन्होने छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा क्षेत्रीय नागरिकों से अपील किया कि हर घर तिरंगा किसी का निजी कार्यक्रम नही है और न ही किसी राजनीतिक दल का है। इस कार्यक्रम के जरिये हमे तिरंगे के प्रति सम्मान और गर्व के प्रदर्शन का अवसर मिला है। हमे यह दिखाना है कि जब राष्ट्रहित की बात आती है तो हम अपने निजी हित भूल जाते हैं। पाकीजा सिद्धीकी, दशरथनाथ पाण्डेय, फूलचंद, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, अखिलेश कुमार, विमला देवी, शंकराचार्य, विजय कुमार श्रीवास्तव, डा. बालकृष्ण यादव, फार्मासिस्ट सूर्यनाथ सिंह, वार्ड ब्वाय अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

