“आपदा मे कमाने का नहीं सेवा का अवसर तलाशें “- सत्यजीत सिंह(प्रबंधक मीरा हॉस्पिटल)

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)”
“आपदा मे कमाने का नहीं सेवा का अवसर तलासे “ यह मानना है बस्ती जनपद के मडवानगर में स्थिति एक प्रसिद्ध हॉस्पिटल मीरा हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के प्रबंधक सत्यजीत सिंह। कम उम्र में इतनी ऊंची सोच रखने वाले सत्यजीत के हॉस्पिटल में मरीजों के लिए सभी जरूरी संसाधन मौजूद है।योग्य और काबिल डाक्टरों की टीम सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशो के साथ दिन रात सेवा कार्य में ही लगे रहते है।
कोरोना को लेकर जानता से अपील
सत्यजीत सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना एक जानलेवा संक्रामक बीमारी है इससे बचने के लिए लोगो को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर रहे और मास्क और सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करते रहे। अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले , लक्षण दिखने पर जांच करवाए और डॉक्टर से संपर्क में रहे। सर्दी ,खांसी ,जुखाम,तेज बुखार, कोरोना से सामान्य लक्षण है। लोगो को चाहिए कि बिना जांच कराए और बिना चिकित्सक के परामर्श के कोविड की दवा का सेवन ना करे यह नुकसानदायक हो सकता है।
इस बार कोरोना गांव में ज्यादा खतरनाक सिद्ध हो रहा है और उसका कारण है कि गांव में लोग इन लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेते और झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाते रहते है जब स्थिति गम्भीर हो जाती है तब हॉस्पिटल आते है तब तक देर हो जाती है इसलिए जैसे ही लक्षण दिखाई दे तुरंत योग्य चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
बड़े शहरों की चिकित्सा सुविधाए अब बस्ती में
उन्होंने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में सभी तरह की सुविधाए उपलब्ध है । अब किसी को इलाज के लिए दूसरे बड़े शहर जाने की आवश्यकता नहीं है बस्ती में ही अब मीरा हॉस्पिटल में सभी तरह की अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण, योग्य चिकित्सक उपलब्ध है।
हम जरूरी कागजी कार्यवाही के उपरान्त सरकारी गाइडलाइन के तहत ही अस्पताल मे भर्ती लिया जाता है । हमारे पास मरीजो के लिए 25 आक्सीजन गैस के सिलेंडर है , वेन्टीलेटर, 5 बेड आईसीयू, अल्ट्रासाउन्ड एक्सरे,ईसीजी, पैथालोजी एवं सीआरर्म मशीन द्वारा आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। पथरी,कैंसर, हैड्रोसिल,और हड्डियों से संबंधित ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।
सेवा चिकित्सा क्षेत्र का मुख्य उद्देश्य है
इसके अतिरिक्त हम निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा इस कोरोना काल में दे रहे है।हमारी कोशिश है कि हम कम से कम चार्ज पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को चिकत्सा सुविधा प्रदान के सके।
इस महामारी में जनता और देश को हमारे सहयोग की आवश्यकता है और हम पूरे मनोयोग से इसमें तत्पर है।

