आशीष कुमार अध्यक्ष, पंकज चौधरी महामंत्री बने एसोसिएशन बोरिंग टेक्टिनिशयन लघु सिंचाई विभाग के द्विवार्षिक अधिवेशन में उठे मुद्दे

आशीष कुमार अध्यक्ष, पंकज चौधरी महामंत्री बने
एसोसिएशन बोरिंग टेक्टिनिशयन लघु सिंचाई विभाग के द्विवार्षिक अधिवेशन में उठे मुद्दे
बस्ती। शनिवार को कलेक्टेªट परिसर में स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय के सामने एसोसिएशन बोरिंग टेक्टिनिशयन लघु सिंचाई विभाग बस्ती मण्डल का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव अमरेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में वक्ताओं ने बोरिंग टेक्टिनिशयन के समस्याओं को विस्तार से रखा। कहा कि न्यायोचित मांगों को भी नहीं माना जा रहा है। ऐसी स्थिति में एकजुटता से अपने अधिकार हासिल करने होंगे।
चुनाव अधिकारी एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद की देख रेख में हुये चुनाव के दौरान सर्व सम्मत से श्री प्रकाश चौधरी संरक्षक, आशीष कुमार शुक्ल अध्यक्ष, अभय मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज चौधरी महामंत्री, राघवेन्द्र कुमार लेखा सम्प्रेक्षक, आलोक प्रकाश कोषाध्यक्ष, अनूप श्रीवास्तव संगठन मंत्री, अब्दुर्रहीम सिद्दीकी संयुक्त मंत्री घोषित किये गये।
एसोसिएशन बोरिंग टेक्टिनिशयन लघु सिंचाई विभाग के नव निर्वाचित मण्डलीय पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि मजबूत संगठन से ही अधिकार हासिल होंगे। बताया कि 7 नवम्बर को पुरानी पेेंशन नीति बहाली सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर दिन में 10.30 बजे से धरने का आयोजन प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर किया गया है। कर्मचारी अनिवार्य रूप से धरने में हिस्सा लें।
अधिवेशन और पदाधिकारियों के चुनाव में मुख्य रूप से सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय आर्य, राजेश कुमार, शिवमंगल पाण्डेय, अवधेश कुमार, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, विनोद त्रिपाठी, रमेश सिंह, चन्द्रमणि त्रिपाठी, रविशंकर पाण्डेय, अनिल कुमार, दीनानाथ यादव, राघवेन्द्र कुमार, अभिषेक मिश्र, विजय कुमार, राम कृष्ण चौधरी, श्रवण कुमार सिंह, सन्तोष गुप्ता, आत्मजीत सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, रामजीत तिवारी, सुरेश सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, अजीत शुंक्ला, वीरेन्द्र कुमार, राहुल श्रीवास्तव, अब्दुंल हजीद आदि शामिल रहे।

