इंजीनियर और आर्किटेक्ट की बैठक में लगाए गए सभी आरोप भ्रामक पाए गए

बस्ती :- बस्ती एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर (बस्ती सिटी चौप्टर) के अध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष इंजीनियर संजय कुमार मिश्र एवं सचिव, इंजीनियर याददेंद्र यादव के साथ आर्किटेक्ट सुरभि सिंह व अन्य के साथ आज दिनांक 06,//09 / 2022 को बस्ती विकास प्राधिकरण के कार्यालय कक्ष में बैठकर में पूर्व में लगे सभी आरोप भ्रामक पाए गए।
विगत कुछ दिनों में जो प्राधिकरण एवं आकिटेक्ट / इंजीनियर के मध्य कतिपय बिंदुओं पर मतभेद की स्थिति देखी जा रही थी जिसकी खबर भी समाचार पत्रों में छपी थी। जिससे कुछ गतिरोध पैदा हुआ था, उसका खंडन किया गया ,इसकी जानकारी विकास प्राधिकरण सचिव गुलाब चंद्रा ने विज्ञप्ति जारी दी।
उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की सभी इंजीनियर / आर्किटेक्ट पर लगे आरोप भ्रामक पाए गए हैं। किसी प्रकार का कोई आरोप इंजीनियर / आर्किटेक्ट पर सत्य नहीं पाया गया है।
प्राधिकरण एवं संबंधित आर्किटेक्ट इंजीनियर पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे और किसी प्रकार का विरोधाभास नहीं रहेगा। इसी के साथ प्रकरण का पटाक्षेप हुआ ।

