ईंट पत्थर से कुच कर निर्मम हत्या

बस्ती :- (राजकुमार) जिले के गौर थाना क्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी इमिलिया निवासी पंचराम की बीती रात अज्ञात लोगों ने इमिलिया चौराहे पर रात्रि में ईट और गमले से वार करके हत्या कर दी ।
पंचराम रोज सुबह घूमने जाते थे ।जब वह आज सुबह नहीं दिखे तो पड़ोसियों ने आवास विकास कॉलोनी बस्ती में रह रहे छोटे बेटे अरविंद से पूछताछ की ।सूचना पाते ही पहुंचे गांव अरविंद जब घर पहुंचे तो देखा पंचराम का शव खून से लथपथ घर के आंगन में पडा़ है।
तत्काल पुलिस को दी सूचना सूचना पाकर मौके पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक गौर शमशेर बहादुर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू के दी।

